सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

#किसी को चाहना❤️

#तेरी चालाकियां💔

हर बार कहते हो की मैं सही हूं पर लगता नहीं तुम सही हो कुछ गलतियां तुम्हारी निगाहें बयान कर जाती है और कुछ तुम्हारी चालाकियां मुझे दिख जाती है

#तेरी तमन्ना❤️

कहते हैं की किसी को पाने की तमन्ना नहीं  करनी चाहिए पर ये दिल है कि तुम्हारे लिए धड़कता हैै

अंजाने रास्ते

रास्ता वही अच्छा है जहां कोई अपना हो अंजाने रस्तो  पर चल कर  रिश्ते नहीं बनाए जाते हैं 

केसा प्यार

समंदर की लहरो जैसा प्यार है तुम्हारा बस किनारो को चूहुकर कर चला जाता है कहीं टहरता नहीं 

बेरुख उसकी

रोज इस डर से दिन गुजरता है मेरा कहीं उसकी बेरुखी मेरे दिल की धड़कन ना छिन ले

तुम मेरे नहीं फिर भी तुम मेरे हो